गैस रिसाव से लगी आग में झुलसे दो लोगों मौत
टिकुलिया वार्ड नम्बर दो में घरेलु गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में झुलस कर घायल दो लोगों की मौत हो गयी.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत टिकुलिया वार्ड नम्बर दो में घरेलु गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में झुलस कर घायल दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में हरिकिशोर प्रसाद की पत्नी पूनम देवी (40) व उसका देवर श्रीभगवान कुमार (35) शामिल है. यह हादसा 18 अप्रैल की देर शाम हुई थी, जिसमें पुनम व उसका देवर श्रीभगवान के अलावा पूनम की बेटी आचल (17) व बेटा प्रिंस कुमार (13) घायल हो गये थे. फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जख्मी देवर व भाभी की मौत की सूचना मिली है. पटना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. बताते चलें कि 18 अप्रैल की शाम पुनम घर में खाना बना रही थी. इस दौरान गै सिलेंडर में आग पकड़ लिया. सिलेंडर ब्लास्ट में पूनम, उसका देवर श्रीभगवान, पुत्र प्रिंस व पुत्री आचल घायल हो गये थे. चारों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ, उसके बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. परिजन घायल को इलाज के लिए पटना लेकर गये, जहां दो की मौत हो गयी. दोनों की मौत के बाद घबड़ा कर परिजन दोनों बच्चों को मोतिहारी लेकर चले आये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है