करंट लगने से किसान सहित दो लोगों की मौत, दो झुलसे

दुलमा गांव में करंट लगने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गयी है.जबकि दो अन्य लोग भी झुलस गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:15 PM

मधुबन.थाना क्षेत्र के दुलमा गांव में करंट लगने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गयी है.जबकि दो अन्य लोग भी झुलस गये हैं. मृतका दुलमा वार्ड नम्बर 4 निवासी जटाशंकर सिंह है. घायलों की पहचान दुलमा गांव के ही उमेश सिंह 50 वर्ष व नंदकिशोर बैठा के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. बताया जाता है कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा 16 नंबर तार जिसे हरे-सुखे बांस से लटकाकर बोरिंग तक ले गया था. तार कहीं-कहीं कटा भी हुआ था. जिसके चपेट में खेत में काम करने जाने के दौरान जटाशंकर सिंह आ गये. वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं इस दौरान गांव के उमेश सिंह व विकास कुमार को भी करेंट लगा. सरेह में काम कर रहे लोगों ने दोनों को बचाया. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. ग्रामीणों के अनुसार जटाशंकर सिंह को अपना कोई संतान नहीं है. वे अपने भतीजा के साथ रहता था. प्रभारी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है.मामले फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

65 वर्षीया महिला की करंट से हुई मौत

प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार पर करंट लगने से 65 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी है.मृतका गांव के स्व.इंद्रदेव सिंह की पत्नी रामसोवारी देवी है.महिला दरवाजे पर झाड़ू लगा रहा थी.इस दौरान जेनरेटर के करंट प्रवाहित तार की चपेट आ गयी.जिससे महिला की मौत हो गयी है.घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version