करेंट से महिला सहित दो लोगों की मौत

जिले के अलग-अलग जगहों पर बिजली करेंट से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:38 PM

मोतिहारी. जिले के अलग-अलग जगहों पर बिजली करेंट से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल व कोटवा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के हरियण छपरा गांव के सरेह में शौच करने गये युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गयी. मृतक नवीन कुमार अमर छतौनी के प्रेमनारायण सिंह का पुत्र था. परिजनों को सूचना मिली कि नवीन हरियण छपरा गांव में अचलदेव राय के घर के पीछे परती में अचेता अवस्था में गिरा हुंआ है. परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे, तबतक नवीन की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के पास बिजली का तार टुट कर गिरा हुआ था. उसके सम्पर्क में आने से नवीन की मौत होना प्रतित हो रहा है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दुसरी घटना कोटवा थाने के जगीरहां गांव की है. वहां विद्युत स्पर्शाघात से इंदू देवी (32) की मौत हो गयी. मृतका जगीरहां वार्ड एक के रंजीत कुमार यादव की पत्नी थी. घर के अंदर ही नंगे तार के सम्पर्क में आने से उसकी मौत हुई है. कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. करेंट लगने से युवक की मौत मोतिहारी. थाना क्षेत्र के पुरानी मेहसी गांव में रविवार रात करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक तरुण कुमार (35) है. बताया जाता है कि तरुण घर से कुछ दूरी पर आम बगीचा के पास बटन कारखाना चला रहा था. इस दौरान रविवार रात करीब नौ बजे कारखाना का मोटर खोले समय बिजली का करंट उसे लगा, जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उक्त जानकारी वार्ड पार्षद रेणू देवी ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version