अगलगी में दो लोग आंशिक रूप से झुलसे

महुआवा पंचायत के बिन्दवासिनी गांव में मंगलवार की देर रात लखन महतो के घर में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:41 PM
an image

छौड़ादानो .महुआवा पंचायत के बिन्दवासिनी गांव में मंगलवार की देर रात लखन महतो के घर में आग लग गयी. आग मवेशियों के लिए जलाए गए अलावा से लगने की बात बतायी जाती है. अगलगी की इस घटना में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी है. वहीं मवेशी को बचाने के क्रम मे दो लोग आंशिक रूप से झुलस गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लखन महतो के घर के लोग अन्य दिनों की तरह खाना खा कर सो गये थे. रात एक बजे के लगभग आग की लपटों से गर्मी का अनुभव होने पर जब घर के लोग जगे तो देखा कि, जिस घर में मवेशी बंधे थे, उसमें आग लग गयी थी. शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका. मवेशियों को आग से बचाने के प्रयास मे लखन महतो की पत्नी रीना देवी 35 वर्ष और पुत्र रविरंजन कुमार 8 वर्ष भी आंशिक रूप से झुलस गए. इस दुर्घटना में एक भैंस गंभीर रुप से झुलस कर घायल हो गयी है. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़ा-लता, जेवर और पांच हजार नकदी भी जल कर राख हो गए. इससे पीड़ित परिवार के सामने खाने और पहनने की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. मामले में पूछे जाने पर सीओ ऋषभ सिंह यादव ने बताया कि, राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर दुर्घटना में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.क्षति का रिपोर्ट मिलने पर पशु क्षति के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा. छौड़ादानो .महुआवा पंचायत के बिन्दवासिनी गांव में मंगलवार की देर रात लखन महतो के घर में आग लग गयी. आग मवेशियों के लिए जलाए गए अलावा से लगने की बात बतायी जाती है. अगलगी की इस घटना में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी है. वहीं मवेशी को बचाने के क्रम मे दो लोग आंशिक रूप से झुलस गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लखन महतो के घर के लोग अन्य दिनों की तरह खाना खा कर सो गये थे. रात एक बजे के लगभग आग की लपटों से गर्मी का अनुभव होने पर जब घर के लोग जगे तो देखा कि, जिस घर में मवेशी बंधे थे, उसमें आग लग गयी थी. शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका. मवेशियों को आग से बचाने के प्रयास में लखन महतो की पत्नी रीना देवी 35 वर्ष और पुत्र रविरंजन कुमार 8 वर्ष भी आंशिक रूप से झुलस गए. इस दुर्घटना में एक भैंस गंभीर रुप से झुलस कर घायल हो गयी है. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़ा-लता, जेवर और पांच हजार नकदी भी जल कर राख हो गए. इससे पीड़ित परिवार के सामने खाने और पहनने की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. मामले में पूछे जाने पर सीओ ऋषभ सिंह यादव ने बताया कि, राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर दुर्घटना में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.क्षति का रिपोर्ट मिलने पर पशु क्षति के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version