सदर अस्पताल से दो बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार

सेंट्रल जेल मोतिहारी से सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भेजे गये दो बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये. शुक्रवार की रात आर्म्स एक्ट का आरोपी गुड्डू कुमार भागने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:43 PM

मोतिहारी. सेट्रल जेल मोतिहारी से सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भेजे गये दो बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये. शुक्रवार की रात आर्म्स एक्ट का आरोपी गुड्डू कुमार भागने में सफल रहा, जबकि ठीक उसके पहले शराब तस्कर राहुल सहनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. राहुल के फरारी के बाद भी पुलिस की चाक-चौगबंद ड्यूटी नहीं लगायी गयी, जिसका नतीजा रहा कि आर्म्स एक्ट का आरोपी गुड्डू भी भागने में सफल रहा. गुड्डी सीतामढ़ी के रीगा भवानीपुर का रहने वाला है. वही राहुल सहनी पिपराकोठी हथियाही गांव का है. बताया जाता है कि बदमाश गुड्डू को कुण्डवाचैनपुर की पुलिस ने बुधवार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा. जेल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल रेफर किया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की रात पेशाब करने के बहाने गुड्डू बाथरूम में गया, उसके बाद खिड़की के रास्ते फरार हो गया. ठीक उसी तरह शराब तस्करी केे आरोप में गिरफ्तार राहुल सहनी भी नशा मुक्ति केंद्र से मंगवार रात भाग निकला. घटना को लेकर सुरक्ष कर्मी के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि फरार गुड्डू व राहुल सहनी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गुड्डू की फरारी की सूचना सीतामढ़ी के रीगा थाना को दे दी गयी है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version