घरवालों ने गुस्से में आकर पढ़ाई छोड़ाने की बात कही तो दो बहनें भाई संग हो गयी फरार
मुफस्सिल थाने के हरकैना गांव से दो सगी बहनें भाई के साथ घर से भाग निकलीं. तीनों नाबालिग बच्चे व बच्चियां बापूधाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ दिल्ली चली गयी.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के हरकैना गांव से दो सगी बहनें भाई के साथ घर से भाग निकलीं. तीनों नाबालिग बच्चे व बच्चियां बापूधाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ दिल्ली चली गयी. इधर परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो उनका लोकेशन पहले उत्तर प्रदेश, उसके दिल्ली बताया. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दिल्ली रेल पुलिस के पास तीनों की तस्वीर भेजी. उसके बाद उन्हें सकुशल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि किसी कारण से परिजनों ने बड़ी लड़की को फटकार लगाते हुए कहा था कि तुम लोगों की पढ़ाई बंद करा देंगे. अब न तो स्कूल जाने देंगे, नहीं ट्यूशन के लिए शिक्षक को ही रखेंगे. परिजनों की बात सुन तीनों भाई-बहनों ने घर से भाग दिल्ली जाकर पढ़ाई करने का प्लान बनाया. प्लानिंग के अनुसार, तीनों ने घर से दो हजार रुपये गायब किया, उसके बाद घर से भाग निकले. थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. परिजन बच्चों को लाने दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. उनके मोतिहारी आने पर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है