78 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महुआवा थाना क्षेत्र के बीचला टोला कोरैया गांव के समीप से दो गांजा तस्करों को 78 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:21 PM

छौड़ादानो. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात कोरैया एसएसबी और महुआवा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की सुबह 3:45 बजे महुआवा थाना क्षेत्र के बीचला टोला कोरैया गांव के समीप से दो गांजा तस्करों को 78 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि कुछ अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग कर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए. गिरफ्तार तस्करों की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सागरचुरामन गांव निवासी 33 वर्षीय प्रमोद महतो और 23 वर्षीय निकेश महतो के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कोरैया एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आनेवाले हैं. सूचना के आलोक में एसएसबी ने महुआवा पुलिस के साथ मिल कर तस्करों के आनेवाले रास्ते पर नाकेबंदी कर दी. जैसे हीं तस्कर कच्चे रास्ते से आगे बढ़े एसएसबी और पुलिस के जवानों ने उन्हें गांजे के बंडलों के साथ धर दबोचा. मामले में एसएसबी ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर गांजा के साथ दोनों तस्करों को महुआवा थाना पुलिस को सौंप दिया है. वहीं महुआवा पुलिस ने इसकी पुष्टि करते बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version