कछुआ नदी में डूबने से दो किशोर की हुई मौत
चैता पंचायत के शिवपुरी कुंडल गांव के पास कछुआ नदी में स्नान करने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गयी.
पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के शिवपुरी कुंडल गांव के पास कछुआ नदी में स्नान करने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गयी.उक्त दोनों मृतक की पहचान इरफान हुसैन (17 वर्ष),मो दिलशाद(14 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मृतक चोरमा पंचायत के बंगला टोला वार्ड नंबर तीन निवासी है. दोनों का घर एक ही टोले में है. इरफान हुसैन ताहिर हुसैन का पुत्र है,वही मोहम्मद दिलशाद साहेब हुसैन का बेटा था. दोनों अपने कई साथियो के साथ नदी में स्नान करने गया था, हादसे के बाद उन्हीं बच्चों ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी. उक्त खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीणों ने कछुआ नदी में जाकर खोजबीन की तो करीब आधे घण्टे बाद दोनों मृतकों के शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल ले आयी. डॉक्टरों ने जांचोंपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि दोनों नाबालिक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है.इधर घटना की खबर सुनते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया.इनके घरों पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है