Motihari News : ट्रक-बाइक की टक्कर में दो किशोरों की मौत, एक जख्मी

Motihari News : चकिया-केसरिया मार्ग के बैसखवा चौक के समीप मंगलवार को एक ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:54 AM

Motihari News : केसरिया (पूचं). चकिया-केसरिया मार्ग के बैसखवा चौक के समीप मंगलवार को एक ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य किशोर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.

Motihari News : आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया,आवागमन बाधित

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इसके कारण थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया.मृतकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड संख्या 11 निवासी उमेश महतो के पुत्र रंजीत कुमार (15) व प्रभु महतो के पुत्र राजन कुमार उर्फ मिथुन कुमार (16) के रूप में की गयी है.

वहीं घायल युवक उसी गांव के वीरेंद्र महतो का पुत्र अजय कुमार (12) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार रंजीत, राजन व अजय तीनों किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से केसरिया जा रहे थे.

इसी बीच केसरिया से चकिया की तरफ जा रही बालू लदी ट्रक से टक्कर हो गया, जिसमें घटनास्थल पर ही रंजीत व राजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अजय को चिंतनीय हालत में अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Motihari News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version