नोट डब्लिंग में हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक

नोट डब्लिंग के मामले में तीन लाख रुपये का चुना लगाकर भागने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हरियाणा पुलिस ने मुफस्सिल थाना के सहयोग से मुफस्सिल थाना के बासमन से गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:41 PM

मोतिहारी. नोट डब्लिंग के मामले में तीन लाख रुपये का चुना लगाकर भागने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हरियाणा पुलिस ने मुफस्सिल थाना के सहयोग से मुफस्सिल थाना के बासमन से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में बासमन के रामाधार उर्फ राजकुमार उर्फ राजू तथा विक्की कुमार शामिल है. इस संबंध में हरियाणा करनाल जिला के बुटाना निवासी दलजीत सिंह ने करनाल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि राज कुमार मेरे पास आया और कहा कि दो माह अपने यहां नौकरी करने दो. चूकी राजकुमार 7-8 साल पूर्व मेरे यहां नाैकरी करता था. मैंने कहा की ठीक है, जितना दिन रहना है रहकर काम करो. इस दौरान उसने बताया कि राजस्थान का एक जमींदार है जो नोट डबलिंग करवा कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लिया है. आप भी एक लाख रुपया लगाओ और उसके बदले चार लाख पाओ. इस संबंध में दिल्ली के किसी दिनेश से हमारे पिता जी से बात करायी, जिसमें दिनेश ये बताया कि साढ़े पांच लाख रुपया का हमलोग 20 लाख रुपया देते है. मुझे शक हुआ कि ये लोग मेरे साथ धोखाधड़ी करेंगे. मैने राजकुमार, दिनेश कुमार, राहुल कुमार से बात कि मेरे पास मात्र 50 हजार रुपये हैं. इसका पांच गुणा ढाई लाख रुपया मांगा. उतना कर दो तो वे लोग हो तैयार गये. इसी बीच गेहूं बेचने का रुपया चार लाख खाते में आया, जिसमें से तीन लाख रुपया दे दिया, लेकिन अभी तक रुपया नहीं आया, जिसको ले थाना का शरण लेना पड़ा. इधर हरियाणा पुलिस इन दोनों को न्यायालय ले गयी. न्यायालय से अपने साथ करनाल लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version