18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल घूमने गये ढाका के दो युवकों की मौत, चार घायल

ढाका के पचपकड़ी से नेपाल घूमने गये दो भारतीय युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं. वहीं चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज नेपाल के अस्पताल में चल रहा है.

सिकरहना.ढाका के पचपकड़ी से नेपाल घूमने गये दो भारतीय युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं. वहीं चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज नेपाल के अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार की शाम नेपाल के निजगढ़ के समीप की बताई जा रही हैं. मृत युवकों की पहचान पचपकडी ओपी क्षेत्र के सपही निवासी मो तमन्ने आलम एवं झीटकाही निवासी मो इरफान के रूप में हुई है. वही घायलों में सपही निवासी अतीउल्लाह शेख तथा झिटकाही निवासी आसिफ रजा,सद्दाम हुसैन एवं मो सोहैल के नाम शामिल हैं . घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक झीटकाही गांव से छह लोग एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर नेपाल निजगढ़ के समीप पर्यटन स्थल पिलुआबाड़ी घूमने जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जंगल में पेड़ से टकरा गयी.गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं चालक सहित गंभीर रूप से घायल चार युवकों को स्थानीय लोगों एवं प्रशासन द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक सहित दो लोगों की खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. शव पहुंचते गांव में मचा कोहराम

सिकरहना नेपाल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतक युवकों का शव शनिवावर की दोपहर पहुंचा तो दोनों के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है. गांव के लोग एवं रिश्तेदार परिजनों को संभालते हुए ढांढ़स बंधाने में लगे हुए थे. इधर जबसे इस घटना की सूचना सपही एवं झीटकाही गांव में पहुंची तभी से दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.शनिवार की शाम जनाजे के नमाज के बाद सपही कब्रिस्तान में दोनों युवकों के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.यहां बता दें कि दोनों युवक मुम्बई में काम करते थे. इधर गांव आये थे तो नेपाल की यात्रा पर निकले जहां उक्त टना घटी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें