15 निजी विद्यालयाें का यू-डायस कोड होगा निरस्त
नामांकित छात्रों का डाटा ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड नहीं करने वाले निजी विद्यालयों के विरुद्ध डीपीओ एसएसए कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
मोतिहारी. नामांकित छात्रों का डाटा ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड नहीं करने वाले निजी विद्यालयों के विरुद्ध डीपीओ एसएसए कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के 15 निजी विद्यालयों का यू-डायस कोड निरस्त किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी निजी विद्यालयों में नामांकित छात्रों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. विभागीय निर्देश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों को चिन्हित करते हुए उनका यू-डायस कोड निरस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त 532 विद्यालयों के 112426 छात्रों का डाटा अपलोड करने का लक्ष्य है. जिसमें अब तक 73882 बच्चों का डाटा अपलोड किया जा सका है. अर्थात 66 प्रतिशत डाटा निजी विद्यालयों के द्वारा डाटा अपलोड किया गया है.अगर दो दिनों के अंदर निजी विद्यालयों के द्वारा शत -प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं किया गया तो कम डाटा अपलोड करने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. निजी विद्यालयों में वर्ग एक से 12 वीं तक के नामांकित छात्रों का डाटा अपलोड करने को लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है