27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच केंद्रों पर यूजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर सोमवार को यूजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. दो पालियो में आयोजित इस परीक्षा में 6193 परीक्षार्थी शामिल हुए.

मोतिहारी.जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर सोमवार को यूजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. दो पालियो में आयोजित इस परीक्षा में 6193 परीक्षार्थी शामिल हुए. नौ से 12 बजे तक संचालित प्रथम पाली की परीक्षा में 2705 जबकि एक से चार बजे तक संचालित द्वितीय पाली की परीक्षा में 3488 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में भोजपुरी, इतिहास, एलएसड्बलू व मैथिली विषय की परीक्षा हुई वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में संगित, परसियन, फिलॉसफी, पोलसाइंस व जुलाजी की परीक्षा हुई. एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 715 में 706 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 1015 में 998 परीक्षार्थी शामिल हुए.वहीं एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके सिंहा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 594 में 575 व द्वितीय पाली मेें 525 में 518 परीक्षार्थी शामिल हुए. एसएनएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 510 में 500 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 650 में 635 परीक्षार्थी शामिल हुए. पीयूपी कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 625 व सेकेंड पाली में 794 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. किरण कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 300 में 299 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 556 में 543 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें