शवदाह गृह के घटिया निर्माण को ले एजेंसी को अल्टीमेटम
शहर के बरियारपुर जिरो माइल के समीप निर्माणाधीन शवदाह गृह के कार्य स्थल का निरीक्षण नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने किया.
मोतिहारी. शहर के बरियारपुर जिरो माइल के समीप निर्माणाधीन शवदाह गृह के कार्य स्थल का निरीक्षण नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने किया. इस दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी. निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले मैटीरियल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाया गया. संवेदक के द्वारा प्राक्कलन और नक्शा के हिसाब से कार्य नहीं किया जा रहा है. सवाल पूछे जाने पर वहां एजेंसी के सदस्य उपस्थित नहीं होने के कारण इसका जवाब नहीं मिला. मेयर प्रीति कुमारी ने निर्माण कार्य में हुए अनियमितता को दूर करने के लिए वहां उपस्थित बुडको के अधिकारियों और कनीय अभियंता को आदेश जारी कर त्वरित सुधार करने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ और आगे किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संवेदक पर कार्यवाही कराने के साथ कार्य एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर जीरो माइल के समीप धनौती नदी के किनारे शवों के दाह संस्कार के लिए दो अदद (विद्युत व लकड़ी) निर्माण की व्यवस्था की जा रही है. जिसका निर्माण करीब 7 करोड़ अड़सठ लाख चौरासी हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है