विचाराधीन बंदी का इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में विचाराधीन बंदी इंद्रदेव राम की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
मोतिहारी. विचाराधीन बंदी इंद्रदेव राम की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक केसरिया थाना के केसरिया का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को साैंप दिया. विदित हो कि इंद्रदेव राम वर्ष 2019 में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2023 को सदर अस्पताल मोतिहारी में इलाज के लिए लाया गया, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए 04 दिसंबर 2023 को एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. इलाज के दौरान पता चला की वह कैंसर रोग से पीड़ित था. 22 फरवरी 2024 तथा 07 मार्च 2024 तक इलाज हुआ. उसके बाद वापस लौट गया. 28 मार्च 2024 को फिर पटना बुलाया गया. 29 मार्च 24 को लौटा और 30 मार्च को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. तब से खराब ही चल रहा था. बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मजिस्ट्रेट के देखरेख में डॉ नागमणि सिंह, डॉ जीडी तिवारी एवं अन्य चिकित्सक के देखरेख में उसका पोस्टमार्टम किया गया.