राज्य परियोजना निदेशक के निरीक्षण को ले बढ़ी बेचैनी, डेढ़ दर्जन हैं कार्रवाई की जद में

बिहार परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी बुधवार को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगें

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:07 PM

मोतिहारी. बिहार परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी बुधवार को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगें. उनके निरीक्षण को लेकर अधिकारियों से लेकर विद्यालयों के शिक्षकों में बेचैनी की स्थिति है. ऐसा होना भी लाजिमी है.अभी तक निदेशक के दो निरीक्षण में करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है. हला निरीक्षण 19 जुलाई को चकिया प्रखंड में निरीक्षण किया था. विद्यालयों में मिली गड़बड़ी को लेकर चकिया बीइओ, जेइ सहित एक दर्जनों लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. दूसरा निरीक्षण 26 जूल को आदापुर प्रखंड में हुआ था. इसमें भी बीइओ सहित छह के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था. अपने दोनो निरीक्षण में निदेशक ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है कि विद्यालय में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई तय है. तीसरा निरीक्षण बुधवार को होना है. हालांकि इस निरीक्षण को लेकर पदाधिकारी व शिक्षक अलर्ट मोड में है. अब तक निदेशक ने जिन प्रखंडों के निरीक्षण किए है वहां के बीइओ के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. विद्यालयों के कार्यालय में बच्चों की पुस्तक व एफएलएन कीट, बैग मिला है. इस बात से यह स्पष्ट है कि पूर्व में जिलास्तरीय पदाधिकारियों या निरीक्षी अधिकारीयों का घ्यान निरीक्षण के दौरान या तो विद्यालय के कार्यालय में रखे पुस्तकों ,एफएलएन कीट आदि की ओर ध्यान नही गया है या निरीक्षण की खानापूर्ती की गई है. इधर, डीइओ ने संजीव कुमार ने बताया कि ई शिक्षा कोष मोबाइल एप पर शिक्षकों काे उपस्थिति दर्ज करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि 24 हजार में से करिब 15 हजार शिक्षकों ने एप पर उपस्थिति दर्ज किया है. शेष को भी एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. वहीं ई शिक्षाकोष पोर्टल पर आठ लाख में तीन लाख 18 हजार नामांकित बच्चों का डाटा अपलोड हो सका है. इस कार्य में भी तेजी लाने की जरूरत है.उन्हाेंने शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को समय से विद्यालय संचालित करने ,एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने ,बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने,विद्यालय में साफ-सफाई पर ध्यान देने ,अगर किसी बच्चे को पुस्तक नहीं मिला है तो उसे उपलब्ध कराने का निेर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version