रैगिंग को लेकर विश्वविद्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रतिबद्ध :मुख्य कुलानुशासक

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलानुशासन समिति ने प्रो. प्रसून दत्त सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:20 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलानुशासन समिति ने प्रो. प्रसून दत्त सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक परिसरों –गाँधी भवन परिसर , महात्मा बुद्ध परिसर, चाणक्य परिसर तथा दीनदयाल परिसर का दौरा किया. इसके अंतर्गत पुस्तकालय,कक्षा और कैंटीन आदि का भ्रमण किया गया.समिति ने विद्यार्थियों के साथ अनुशासनात्मक विषयों पर बातचीत की. मुख्य कुलानुशासक प्रसून दत्त सिंह ने कहा “विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह समिति प्रतिबद्ध है. विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग और जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. किसी भी स्थिति में रैगिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में नामांकन को देखते हुए विद्यार्थियों को आगाह किया गया कि वे अपने कनिष्ठ छात्रों के साथ अच्छा वर्ताव करें और सहयोगात्मक रवैया रखें. समिति ने कुलानुशासन समिति के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर वेबसाइट पर डालने की बात कही ताकि पीड़ित छात्र किसी भी समय शिकायत कर सके. छात्रों को निर्देश दिया गया कि यदि किसी छात्र की परेशानी के बारे में पता चलता है तो शीघ्र ही कुलानुशासन समिति को सूचित करें.ध्यातव्य है कि इस औचक निरीक्षण में कुलानुशासन समिति के सदस्यगण डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रेरणा भादुली, डॉ. नीलाभ श्रीवास्तव, डॉ. श्याम बाबू तथा डॉ. शिवेंद्र सिंह में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version