Loading election data...

उपद्रवी तत्वों ने थाना में घुस कर किया हंगामा

पुलिस द्वारा जब्त डीजे को छुड़ाने के लिए बुधवार को मुहर्रम जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने थाना परिसर में घुस कर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:48 PM

केसरिया.पुलिस द्वारा जब्त डीजे को छुड़ाने के लिए बुधवार को मुहर्रम जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने थाना परिसर में घुस कर हंगामा किया. इस दौरान ड्रोन कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन असामाजिक तत्वों को थाना से खदेड़ कर बाहर किया. दरअसल, बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समितियों ने जुलूस निकाला था. इस जुलूस में जमकर डीजे बज रहे थे. जबकि जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था. इसी जुलूस में शामिल एक पिकअप वाहन पर लदी डीजे को पुलिस जब्त कर थाना लायी. जिसे छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्व थाना में जा पहुँचे. जहाँ डीजे छोड़ो की मांग करते हुए शोर मचाने लगे. ड्रोन कैमरा के संचालक को घेर कर डोन कैमरा छीनने की कोशिश की गई. इस दौरान डोन कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया. माहौल बिगड़ते देख मौजूद प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए सभी असामाजिक तत्वों को खदेड़ कर भगाया. उपस्थित पदाधिकारियों ने इस घटना को अपने अपने कैमरा में कैद किया है. इस मामले को शांत कराने में सामाजिक कार्यकर्ता वसील अहमद खान,नेजाम खान, विशुराज सिंह समेत कई लोग अपील करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version