माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में असफल छात्रों का बी बॉस दे रहा परीक्षा में शामिल होने का मौका

असफल परीक्षार्थी बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा शामिल हो सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:20 PM

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 2024 की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में असफल परीक्षार्थी बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं विगत पांच वर्षो में एक से चार विषय तक में असफल छात्रों के नामांकन के साथ परीक्षा आवेदन भरने के बाद बी बॉस की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है. एक बार में न्यूनतम तीन व अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना बाध्यकारी है. न्यूनतम एक एवं अधिकतम दो विषयों का अंक पूर्व में दिए गए परीक्षा से मान्य किया जाएगा. यह जानकारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने दी. बताया कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 मई से बढ़ा कर दस जून कर दिया गया है .बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 में आयोजित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों की संख्या करिब 13269 है.डीपीओ ने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार मैट्रीक में 10201 तथा इंटर में 3068 परीक्षार्थी असफल है .ऐसें में टीओसी योजना के तहत इन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. बी बॉस की ओरसे आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों का नामांकन व परीक्षा फार्म भरवाने की जिम्मेवारी शिक्षा सेवकों को दी गई है. इस कार्य में उदासीनता को लेकर डीपओ साक्षरता सह माध्यमिक शिक्षा ने 27 शिक्षा सेवकों का एक दिन का वेतन कटौती करने करने का निर्देश जारी करते हुए जवाब-तलब किया है.साथ हीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 2024 में असफल शत -प्रतिशत छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने जिन शिक्षा सेवकों के विरूद्ध कार्रवाई की है उनमें आदापुर के जितेंद्र बैठा,अरेराज के ओमप्रकाश चौधरी,बंजरिया के श्री राम कुमार,बनकटवा के जाहांगीर आलम ,चकिया के शशिभूषण कुमार रजक,छौडादानो के नुरूल इस्लाम मंसूरी,चिरैया के अनिल कुमार,ढाका के विजय जैकब,घोडासहन के सकलदेव बैठा,हरसिद्धि के नुर आलम,कल्याणपुर मनोज कुमार बैठा,केसरिया के एकबाल अंसारी,कोटवा के सुनिल बैठा,मधुबन के संजय कुमार , मेहसी के शशीन्द्र कुमार ,मोतिहारी के विजय राम,पहाडपुर के अब्दुल रहमान,पकड़ी दयाल के विजय जैकब, पताही के मो. आशिक,फेनहरा के गुलाम रव्बानी,पीपराकोठी के सत्येंद्र कुमार बैठा,रामगढवा के बृजकिशोर बैठा,रक्सौल के अभिषेक कुमार ,संग्रामपुर के पप्पू कुमार,सुगौली के मोखतार आलम,तेतरिया के मुस्तफा आलम व तुरकौलिया के इन्द्रदेव माझी शामिल है. बी बॉस के अध्ययन के 14 केंद्र है. डीपीओ ने बताया कि वंशीधर राजकीयकृत उवि आदापुर,अब्दुलबारी माध्यमिक शिक्षण प्रशिक्षण मध्य विद्यालय बारा चकिया, श्री हेमराज दास राजकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छौडादानो, मंगल सेमिनरी उवि मोतिहारी, उवि सिरौना चिरैया ,एसएस उवि रधुनाथ पुर रामगढवा,एसएच उवि. ठीकहां भवानी पुर संग्रामपुर,जेएस उवि. भुपतिपुर कोटवा,ठाकुर राम मथुरा उवि.घोडासहन,राजकीयकृत उवि. केसरिया, जयमंगल उवि. चैता पकड़ीदयाल तथा श्री गणेश उवि. रामगढवा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version