21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य समाज रोजगार सृजन करता है : डॉ दिलीप जायसवाल

मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भगवान बलभद्र और सहत्रार्जुन हमारे समाज के साथ पूरी मानवता के आराध्य हैं, उनके जीवन से आपसी सामंजस्य, प्रेम और सौहार्द की सीख मिलती है.

मोतिहारी.कलवार कल्याण पूजा समिति के तत्वावधान में आगामी 12 सितंबर को होने वाले भगवान बलभद्र एवं भगवान सहस्त्रर्जुन के 17वें महापूजन उत्सव को लेकर शहर स्थित रिजॉर्ट में समीक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भगवान बलभद्र और सहत्रार्जुन हमारे समाज के साथ पूरी मानवता के आराध्य हैं, उनके जीवन से आपसी सामंजस्य, प्रेम और सौहार्द की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का एक प्रमुख अंग है, जो हमेशा रोजगार सृजन कर लोगों की भलाई करते हैं. उन्होंने कहा कि कुल देवता की पूजा की सार्थकता तब पूरी होगी जब हम अपने बुजुर्गों का सम्मान और समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान करेंगे. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समाज का उत्थान संभव है. जानकारी देते हुए कार्यक्रम के उपाध्यक्ष सह प्रेस प्रभारी संतोष कुमार रौशन ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल को कलवार कल्याण पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में प्रवक्ता रंजीत कुमार,प्रधान सचिव जितेंद्र गुप्ता, प्रमोद सेठ,आलोक गुप्ता, देवेंद्र कुमार मंटू, डॉ सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकुर प्रकाश, ध्रुव प्रसाद, जगतनारायण प्रसाद, देवलाल प्रसाद, रमाकांत प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता,भारत भूषण प्रसाद, सत्यम कुमार, संवेदक रंजीत जायसवाल, मिथलेश प्रसाद गुप्ता, शंभू गुप्ता, दिनेश गुप्ता नेता जी, दीपक कुमार, आलोक गुप्ता आदि ने बुके और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही वैश्य महिला जिला कमेटी की ओर से भी प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम को त्रिलोक कुमार जायसवाल,पूर्व प्रमुख अखिलेश कुमार गुप्ता,जदयू नेता विशाल कुमार शाह आदि ने संबोधित किया संचालन रणजीत कुमार ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें