वज्रगृह सील, अर्द्धसैनिक बल के हवाले सुरक्षा
शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज वज्रगृह में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बंद हो गया. अब यह गृह आगामी चार जून को मतगणना के दिन खुलेगा.
मोतिहारी. शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज वज्रगृह में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बंद हो गया. अब यह गृह आगामी चार जुन को मतगणना के दिन खुलेगा. मतगणना तक वज्रगृह की सुरक्षा अर्द्धसैनिक बलों के हवाले की गयी है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि वज्रगृह की सुरक्ष के व्यापक इंतजाम किये गये है. उसके आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सके. उन्होंने बताया कि वज्रगृह के मुख्य द्वार पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है, जबकि डीएपी व होमगार्ड के जवान गृह के चारों तरफ गश्त लगाते रहेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी भी तैनात किये गये है. प्रत्येक पदाधिकारी की ड्यूटी आठ घंटे की होगी. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए वज्रगृह के चारों तरफ आवागमन को भी वर्जित रखा गया है. गृह के चारों तक तीन घेरे बनाये गये है. इन घेरों में ड्यूटी पर तैनात जवान दिन-रात गश्त लगाते रहेंगे. वज्रगृह के चारों तरफ रौशनी की व्यापक व्यवस्था है. समय-समय पर वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.कहा कि चार जून को चांदमारी चौक के पास बैरिकेटिंग रहेगा. उससे आगे किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना के दिन शहर में क्रॉस पेट्रोलिंग के साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरूस्त रखा जायेगा. बताते चलें कि मोतिहारी व शिवहर लोकसभा का इवीएम एमएस कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है. दोनों लोकसभा चुनाव का मतगणना चार जून को सुबह सात बजे से होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है