मधुबन.पुरानी बाजार के पास से एक जमीन की खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली है. जिसे जेसीबी चालक के द्वारा पावर सबस्टेशन के पीछे फेंके जाने के बाद देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया जाता है कि पुरानी बाजार पर एक जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा काम कराया जा रहा था. जहां से खुदाई के दौरान वहां ईंट आदि अवशिष्ट हटाकर मधुबन पावर हाऊस के पीछे रखा जा रहा था. इसी दौरान मजदूरों ने एक अजूबा पेटी देखकर हो हल्ला किया. जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग देखने पहुंचे.पेटी को डाक-बंगला चौक के बगल के आवासीय परिसर में रखा गया है. सूचना पर 112 व मधुबन पुलिस मामले की छानबीन व जांच में जुट गयी है. यह तिजाेरी माैर्य कालीन होने की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष संजीव मौवार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है