बारिश में बढ़ गए सब्जियों के भाव
बारिश के कारण जिले में हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. आलू के साथ प्याज की बढ़े भाव ने भी लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है.
मोतिहारी.बारिश के कारण जिले में हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. आलू के साथ प्याज की बढ़े भाव ने भी लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है. सब्जियों के दाम इस प्रकार से इजाफा होने से अब कीचने का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है. पहले के हरी सब्जी के दाम में आज के रेट से दुगुना का अंतर हो गया है. गृहिणी निर्मला देवी, रंजू देवी, पूर्णिमा कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य ने बताया कि हरी सब्जी के साथ आलू व प्याज के दाम भी इतने बढ़ गये हैं जिसका अंदाजा नहीं था. पहले कीचेन का खर्च पांच से छह परिवार का महीने में चार से पांच हजार रुपये में चल जाता था जिन्हें अब पूरा करने के लिए आठ से दस हजार रुपये खर्च करना पड़ रहा है. इसमें बच्चों का स्कूल फीस, दवा सहित अन्य खर्च अलग है. अगर ऐसे की महंगाई बढ़ती रही और इसका अंकुश लगाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया तो आम आदमी के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण होगा. जो बड़े आदमी है उनको इस बढ़े महंगाई से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता होगा लेकिन हमलोगों के लिए समस्या है. क्योंकि हम लोगों के परिवार की आय का साधन सीमित है सहित अन्य बाते ही. थोक भाव में आलू 180 व प्याज 200 रुपये है. लखौरा क्षेत्र के किसान सब्जी बेचैन आया था मंडी में उसने बताया कि बारिश की वजह से हमारे फसल खराब हो रहे हैं. इससे पहले हीटवेव की वजह से हमारी पूरी फसल खराब हो गई थी. लगातार फसल खराब होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसान चाहते हैं कि सरकार उन्हें कुछ राहत दें. आगे भी नरमी के नही है आसार. इस प्रकार है सब्जियों के दाम
माह जून जुलाईटमाटर 40 से 50 75 से 80
प्याज 25 से 30 40 से 45
परवल 30 से 40 50 से 60हरा केला 30 से 40 50 से 60
वैगन 15 से 30 40 से 60 इसी प्रकार अन्य बाजार में बिकने वाली अन्य सब्जियों के दाम बढे है. इस मौसम में लोगों की पसंदीदा सब्जी कंदा व आलू के साथ अदरक आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है