वाहन ने दो को कुचला, टेंट कारोबारी की मौत
नएच 28 मेहसी ओभर ब्रिज पर ट्रक के ऊपर बैठे दो युवकों का संतुलन बिगड़ गया
मेहसीए. नएच 28 मेहसी ओभर ब्रिज पर ट्रक के ऊपर बैठे दो युवकों का संतुलन बिगड़ गया. इस कारण वे सड़क पर गिर गये. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. जिससे एक कि मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार के शाम की बतायी गयी है. घटना की पुष्टि कर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मृतक मोहसिन मंसूरी (22) पिता मीर हसन, ग्राम हरपुर नाग वार्ड 2 निवासी था. वहीं, गंभीर रूप से घायल हरपुर नाग निवासी रामनाथ भगत का पुत्र रंजीत कुमार (20) है. शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल रंजीत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हसिन मंसूरी टेंट का कार्य करता था. वह मोतिपुर की तरफ टेंट का सामान ले ट्रक से जा रहा था. इसी दौरान ट्रक एकाएक असंतुलित हुआ और वह दोनों ट्रक से फेंका गये. तभी दूसरी गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया. पुलिस ने टेंट का सामान ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है