वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का खुलासा

मलाही पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का खुलासा करते हुए चोरी में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:42 PM
an image

गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का खुलासा करते हुए चोरी में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार हो गया. साथ ही पुलिस ने तीन चोरी की बाइक को बरामद किया. मलाही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने व गिरोह का भंडाफोड़ करने को लेकर पुलिस ने गुरुवार की शाम तेजपुरवा कुर्मी टोला में छापेमारी कर संदिग्ध तीन युवकों में भूषण कुमार, नितेश कुमार व विजय कुमार को तीन बाइक के साथ पकड़कर थाना लाई. पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ के उपरांत वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके निशानदेही पर थानाध्यक्ष विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी गांव में छापेमारी की. इस दौरान चोरी की घटना में शामिल गहिरी गांव का रितेश कुमार उर्फ नितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अतुल कुमार फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी थी. बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी टीम में अनि शिवासरे सिंह, पूअनि विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version