मुखिया संघ जिलाध्यक्ष की नेम प्लेट लगी गाड़ी शराब के साथ जब्त

तस्कर निरोधी इकाई के द्वारा स्कार्पियो गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:47 PM
an image

रक्सौल.भारतीय कस्टम की टीम की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान कस्टम की तस्कर निरोधी इकाई के द्वारा स्कार्पियो गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. चेकिंग के दौरान कस्टम की टीम के द्वारा स्कार्पियो को रोककर जांच की. इस दौरान गाड़ी में कुल 18 लीटर ब्रांडेड कंपनी के शराब बरामद की गयी. कस्टम आयुक्त पटना यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर कस्टम की टीम अभियान चला रखी है. इस मामले में बरामद शराब सहित गाड़ी की कुल किमत 14 लाख 23 हजार 295 रुपये आंकी गयी है. वहीं इस मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद स्कार्पियो में सवार चालक पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंअरपूर निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र निखिल सिंह व स्कार्पियो सवार कुंअरपूर के ही रत्नेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार को विभिन्न कानूनी अधिनियमों के उल्लंघन के कारण उक्त नेपाल निर्मित किंगफ़िशर स्ट्रोंग ब्रांड की बियर जो की महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी में लोड थी, जिसे गाड़ी सहित जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए निरीक्षक, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, रक्सौल को अग्रसारित कर दिया गया. वहीं इस मामले में जो गाड़ी जब्त की गयी है, उसपर जिलाध्यक्ष मुखिया संघ पूर्वी चंपारण का नेम प्लेट भी लगा था. आबकारी थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि कस्टम के द्वारा गाड़ी, शराब सहित दो अभियुक्तों को सौंपा गया था. जिनको कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version