Motihari News : रेलवे फाटक बंद होने के कारण वाहन सवार हो रहे हलकान

रक्सौल-समस्तीपुर रेल खंड के सीमावर्ती घोड़ासहन स्टेशन के रेलवे ढाला 12/सी के प्रत्येक दिन अधिक समय तक बंद रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:05 PM
an image

Demand for foot over bridge gains momentum : फुट ओभर ब्रिज की मांग जोर पकड़ीघोड़ासहन. रक्सौल-समस्तीपुर रेल खंड के सीमावर्ती घोड़ासहन स्टेशन के रेलवे ढाला 12/सी के प्रत्येक दिन अधिक समय तक बंद रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. लोग इसके समाधान के लिए कई बार अंडर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. यह कहना सही होगा कि उक्त ढाला शहर को दो भागों में विभाजित करती है. एक भाग में जहां रेलवे स्टेशन, कॉलेज, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, थाना ,ब्लॉक तथा अन्य सरकारी कार्यालय स्थापित है, तो दूसरे भाग में सर्वाधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानें एवं शहर का सबसे ज्यादा आबादी बसती है, जिसके कारण शहर में एक मात्र ढाला के कारण दोनों ओर सैकड़ों बाइक,छोटे-बड़े वाहन से जाम तथा ऊपर तेज धूप से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर बुजुर्ग, स्कूली छात्र-छात्राएं, बच्चों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. चुकी प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता रहता है. एक तो ढाला के दोनों तरफ की सड़कें भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है. चुकी यह ढाला शहर का मुख्य प्रवेश द्वार भी है.जहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन लगा रहता है.

The Chamber of Commerce had demanded the construction of an underpass or foot over bridge: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया था अंडर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग :

ढाला पर जाम की समस्या के निजात के लिए ढाला के पश्चमी छोर के पास अंडर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों से चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों तथा विभिन्न राजनीतिक दल के स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा रेल विभाग को मांग पत्र भी सौंपा चुका है, लेकिन रेल विभाग द्वारा सिर्फ अवश्वशन के आलावे अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया. इधर स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार ने पूछने पर बताया कि इस कार्य के लिए विभाग प्रयासरत है, लेकिन यह कार्य कब होगा इस बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version