बनती रही अग्निशामक की गाड़िया, धू-धू कर जल गया पॉल्टीफॉर्म

सदर अंचल क्षेत्र के बनकट स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय रोड जाने वाली गांव में बुधवार को अचानक भयानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:07 PM

मोतिहारी. सदर अंचल क्षेत्र के बनकट स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय रोड जाने वाली गांव में बुधवार को अचानक भयानक आग लग गयी. आग की चपेट में आने से धू धू कर पॉल्टी फॉर्म जलकर पूरी तरह से राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी की लोग समझे तक तब आग की लपेटे उठने लगी. आग बिजली की शर्ट सर्किट से लगने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है. हालांकि यह जांच का विषय है. लोगों ने बताया कि जब आग लगी तब इसकी सूचना अग्निशामक को दी गयी. अग्निशामक की गाड़िया विलंब से पहुंची, लेकिन वह भी अग्निस्थल पर खराब हो गयी. तब आग धू-धू कर फॉर्म व अगल बगल के घरों में पकड़ लिया. दमकल गाड़ी पहुंचने व दमकल कर्मी के सामने ही पूरी तरह से घर जलकर राख हो गया व कर्मी अपनी गाड़ी बनाते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा जैसे तैसे कर के आग पर काबू पाया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अगलगी की घटना पर काबू पा लिया गया है. कर्मचारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा गया है. पॉल्टीफॉर्म में आग लगी थी आवासीय घर में क्षति नहीं पहुंची है.

संध्या कुमारी, सीओ, सदर अंचल मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version