23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता पास शिक्षकों का वेरिफिकेशन शुरू

सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों का वेरिफिकेशन गुरुवार से डीआरसीसी में शुरू हो गया. प्रथम दिन उच्च माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्षों का वेरिफिकेशन कि गया.

मोतिहारी.सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों का वेरिफिकेशन गुरुवार से डीआरसीसी में शुरू हो गया. प्रथम दिन उच्च माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्षों का वेरिफिकेशन कि गया. डीइओ संजीव कुमार सहित डीपीओ ,पीओ ,बीइओ व डीइओ कार्यालय के कर्मी मुस्तैद रहे तथा काउंटरों पर नजरे जमाए रहे ताकि वेरिफिकेशन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. डीइओ ने डीआरसीसी में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने बताया कि प्रथम दिन के वेरिफिकेशन में 150 में 142 शिक्षक शामिल हुए .आठ शिक्षक शामिल नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षक अपने मूल प्रमाण पत्र को नहीं लाए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से माध्यमिक शिक्षकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. लगाए गए थे आठ काउंटर, पांच पर हुआ प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन सत्यापन को लेकर डीआरसीसी में कुल आठ काउंटर लगाए गए थे. जिसमें पांच पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. प्रमाण पत्र सत्यापन के पूर्व शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति , आधार वेरिफिकेशन व थंब इंप्रेशन का वेरिफिकेशन किया जा रहा था. तीनों काउंटरों पर वेरिफिकेशन के बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. डीइओ ने बताया कि निर्धारित काउंटर पर हीं शिक्षको के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया. प्रथम दिन का वेरिफिकेशन का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ,डीपीओ योजना एवं लेखा अखिल वैभव,पीओ कुमार अभिजीत सिंह , सौरभ प्रियदर्शी, बीइओ ढाका,चिरैया,घोडासहन,बनकटवा ,छौडादानो,डीपीएम अश्विनी कुमार,डीइओ कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार सिंह,पिनाक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें