Loading election data...

वयोवृद्ध वनिशक्तों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

प्रखंड क्षेत्र के 8 व्यक्तियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने घर पर ही पीठासीन अधिकारी के समक्ष बैलेट पेपर से लोक सभा चुनाव के लिए मतदान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:29 PM

चिरैया. प्रखंड क्षेत्र के 8 व्यक्तियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने घर पर ही पीठासीन अधिकारी के समक्ष बैलेट पेपर से लोक सभा चुनाव के लिए मतदान किया है. इन मतदाताओं में पांच दिव्यांग और तीन वृद्धजन शामिल है. इनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकिशोर साह ने पुष्टि की है. संग्रामपुर. प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पांच वयोवृद्ध जिनकी उम्र 95 वर्ष व उससे ज्यादा है उन सभी सम्मानित मतदाताओं का बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया. मतदान करने में नन्दपुर गांव के कपिलदेव पासवान, बरियरिया की बच्ची देवी, नौतन के इंद्रावती देवी व अयोध्या पाठक व भवानीपुर के गोपाल बिहारी हैं. पताही. प्रखंड क्षेत्र में शिवहर लोकसभा चुनाव के 85 वर्ष से ऊपर एवं विकलांग कुल 10 मतदाताओं ने शुक्रवार को मतदान किया. सिकरहना डीसीएलआर अविषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पताही प्रखंड में 85 वर्ष से ऊपर के 3 मतदाता एवं विकलांग 7 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया . गोविंदगंज. वरीय निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व बीएलओ की उपस्थिति में 85 वर्ष से अधिक उम्र व निःशक्तों में चटिया चिंतामनपुर में मतदाता अशर्फी देवी, मरछिया देवी व बबन ठाकुर, मंगुराहा व बलहा में चुमन तिवारी, देवशरण तिवारी, नगर पंचायत अरेराज के वार्ड न 14 में वयोवृद्ध हीरा साह, राजपति देवी,रामाधार राय,वार्ड न में सवारियां देवी ने भारी सुरक्षा के बीच बैलेट के माध्यम से मतदान किया.थे. पकड़ीदयाल. मधुबन विधानसभा क्षेत्र के 12 वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने शुक्रवार को वैलेट से मतदान किये. एसडीओ अविनाश कुमार,अवर निर्वाची पदाधिकारी आदित्य राज तथा संबंधित वोटर के मतदान पदाधिकारियों ने दी. मतदाताओ में मोती मिंया, लखरनी देवी तथा मो कमरुद्दीन दिव्यांग मतदाता एवम शेष 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version