धूमधाम से मनाया गया विहिप का 60 वां स्थापना दिवस
नीय मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद का 60वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.
चकिया. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद का 60वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. विहिप चकिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्रांतीय संगठन मंत्री नागेन्द्र समर्थ तथा उत्तर बिहार मंत्री रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया. प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सभी को गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर संगठन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म में गये लोगों को घर वापसी कराने की भी बात कही. रणवीर सिंह ने कहा कि प्रभु राम का मंदिर हिन्दू भक्तों के बलिदान के उपरांत आज बनकर तैयार हो गया है. भगवान राम की कृपा से समस्त हिंदुओं की समस्याओं का भी समाधान अवश्य होगा.तभी हम विश्व को दिशा देने में समर्थ होंगे.कार्यक्रम का समापन चकिया जिला विहिप अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोतिहारी जिला प्रचारक शिवम सोनू , चंपारण विभाग व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र त्रिपाठी,जिला मार्ग प्रमुख सत्यम कार्तिकेय वत्स, कल्याणपुर खंड कार्यवाह कुंवर संदीप, नगर संचालक शिव शंकर सिंह, नगर कार्यवाह दीपक शर्मा, संयोजक प्रभु नारायण पाठक, शंभू श्रीवास्तव, नंदकिशोर द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, विपिन कुशवाहा,बजरंग दल के नवीन कुमार, मनीष खोखा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है