शिक्षा श्री सम्मान से सम्मानित हुए केंद्रीय विवि के कुलपति

महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षा श्री सम्मान से डॉक्टर आशुतोष शरण ने सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:15 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षा श्री सम्मान से डॉक्टर आशुतोष शरण ने सम्मानित किया. वही हिंदी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर श्यामनंदन को हिंदी रत्न के सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर शंभू शरण व शांति शरण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बुधवार की शाम आयोजित किया गया. चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष शरण ने अपने प्रथम आयोजन में दो महान विभूतियों को सम्मानित किया. कुलपति ने 2028 तक विश्व विद्यालय के बिल्डिंग निर्माण की संभावना व्यक्त की और शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी विवि देश में 20वें रैंकिंग पर है. वहीं शास्त्री जी के जीवन के विषय में चर्चा करते हुए कहा की सादगी की प्रतिमूर्ति थे और बेहद ही साधारण जीवन जीते थे. कार्यक्रम में डॉक्टर निखिल शरण ने कुलपति का स्वागत किया. वहीं डॉक्टर जसबीर शरण ने कुलपति को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. डॉक्टर आशुतोष शरण को धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में डॉक्टर डी नाथ , डाॅ जेएन गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डाॅ अतुल कुमार, डाॅ मंजूलानाथ वर्मा, डाॅ हिना चन्द्रा, प्रो विनय कुमार, राय सुन्दरदेव शर्मा, रवि कुमार, शिक्षविद वसंत जायसवाल, संजय कुमार लिटिल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. कार्यक्रम में डॉक्टर डी नाथ ने प्रशांत कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, रविशंकर वर्मा और जैनेंद्र कुमार को मोमेंटो से सम्मानित किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version