उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मोतिहारी में
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मोतिहारी आयेंगे. वे महात्मा गांधी केंद्रीय विवि द्वारा शहर के महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे.
मोतिहारी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मोतिहारी आयेंगे. वे महात्मा गांधी केंद्रीय विवि द्वारा शहर के महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान भाषण देंगे और 433 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 47 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि देंगे. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी कर ली है. समारोह की सफलता को लेकर विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग जिम्मेवारी तय की गयी है और कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर जवानों व दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समारोह में बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन भी शामिल होंगे. यहां के बाद उपराष्ट्रपति चरखा पार्क जाएंगे. चरखा पार्क में भी सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा में तीन हजार फोर्स, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
मोतिहारी.केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सात दिसंबर को शिरकत करेंगे. इसको लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. कार्यक्रम महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा. प्रेक्षागृह को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. सात दिसंबर को शहर की यातायात व्यवस्था में थोड़ी-बहुत फेरबदल हुई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पहरेदारी रहेगी. करीब तीन हजार फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. प्रेक्षागृह के पास एक अस्थायी थाना भी खोला गया है, जहां पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था में चार सौ पुलिस पदाधिकारी, चार सौ मजिस्ट्रेट के साथ 14 सौ पुलिस जवान, चार सौ चौकीदार के अलावा चार सौ होमगार्ड लगाये गये हैं. सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी कैसे करनी है, इसकी सारी जानकारी दी गयी है. शुक्रवार को सभी सुरक्षा कर्मियों को रिहर्सल कराया गया. सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.बताते चलें कि कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी लगातार जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा स्थल सहित उसके आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही है. मेटल डिटेक्टर से भी जांच हो रही है. बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, जैमर के अलावा अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से लैस विशेष टीम को लगाया गया है, जो लगातार जांच-पड़ताल कर रही है.
उपराष्ट्रपति दिन के दो बजे भाग लेंगे दीक्षांत समारोह में, ट्रैफिक प्लान में बदलाव
मोतिहारी. केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ भाग लेंगे. इनके कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है. केविवि से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में करीब दो बजे पहुंचेंगे, जहां दीक्षांत समारोह का उद्घाटन कर गोल्ड मेडल वाले छात्रों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रेक्षागृह से पहले उपराष्ट्रपति करीब पौने दो बजे चरखा पार्क पहुंचेंगे. इस दौरान पुलिस ने शहर के कई सड़कों पर साढ़े 12 बजे से चार बजे तक आवागमन रोक दिया है.
बाधित रहेंगे सड़क
कचहरी रेलवे गुमटी से कचहरी चौक होते हुए बलुआ फ्लाइओवर साढ़े बारह बजे से चार बजे तक बंद रहेगा. बलुआ फ्लाई ओवर से सदर अस्पताल होते हुए नगर थाना गोलंबर से चरखा पार्क व पटेल चौक पर साढ़े बारह बजे से चार बजे तक आवागमन बंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है