दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे उप राष्ट्रपति
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी का द्वितीय दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को होगा. इसके लिए विवि प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुट गया है.
मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी का द्वितीय दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को होगा. इसके लिए विवि प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुट गया है.समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह बुधवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति से मिले. इसके पूर्व उन्हें मोतिहारी आने का आमंत्रण दिया गया था. पूरा कार्यक्रम राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम समारोह की सफलता के लिए जुट गयी है.समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट (पीएचडी). कार्यक्रमों के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. प्रत्येक विभाग के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट (पीएचडी). कार्यक्रमों के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.प्रत्येक विभाग के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है