पीड़ितों को मिले पांच लाख का मुआवजा

पीड़ितों का अन्न ,वस्त्र , फर्नीचर का सामान ,आभूषण , कागजात , जानवर ,रुपए पैसे सभी जलकर राख हो गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:17 PM

सिकरहना. ढाका प्रखंड के गोरगावां गांव में बुधवार को हुई भीषण आगजनी की घटना हृदय विदारक है.पीड़ितों का अन्न ,वस्त्र , फर्नीचर का सामान ,आभूषण , कागजात , जानवर ,रुपए पैसे सभी जलकर राख हो गए हैं. गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट का कर गया है. उक्त बातें घटना स्थल से लौटने के बाद राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने प्रेस बयान जारी कर कहीं. सभी पीड़ितों को पांच पांच लाख रुपए मुआवजा ,पीएम आवास योजना अंतर्गत पक्का का मकान निर्माण करने,कम से कम तीन माह तक के भोजन ,वस्त्र आदि की व्यवस्था करने की मांग की.श्री राम के साथ एनसीडीएचआर के जिला सचिव जगजीत राम,दिनेश पासवान,विकास मित्र संघ के राकेश कुमार एवं जितेंद्र राम वगैरह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version