10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसूचित जाति जनजाति अनुश्रवण सह सर्तकता समिति की हुई बैठक

ढाका अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुमंडलस्तरीय सतकर्ता व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

सिकरहना. ढाका अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुमंडलस्तरीय सतकर्ता व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ निशा ग्रेवाल ने की. बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी और लंबित पड़े कांडों का शीघ्र निष्पादन के साथ मुआवजा की लंबित राशि का भी भुगतान कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि जनवरी से जुलाई माह तक अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत कुल 28 मामले अनुमंडल क्षेत्र के थानों में दर्ज हुए है. जिसमें पीड़ित के मुआवजे के भुगतान के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. एसडीपीओ श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पिछले पांच सालों में जो भी अनुसूचित जाति से संबंधित मामले पेंडिंग है उनमें फाइनल पीआर लेकर कांड को निष्पादित करें.वहीं बैठक में ढाका विधायक पवन जायसवाल ने अधिकारियों से जानना चाहा कि अबतक कितने लाभूकों को एफआईआर दर्ज होने व चार्जशीट दाखिल होने के बाद जो राशि मिलती है. बैठक में सदस्य जगजीत राम ने कहा कि एफआईआर के बाद तो राशि मिल जाती है लेकिन उसके बाद जो दो किस्तों में राशि मिलती है उसके भुगतान में विलंब किया जाता है. उन्होंने घोड़ासहन कॉलेज के बगल में स्थित कल्याण छात्रावास का जीर्णोद्धार व ढाका में दलित छात्रावास परिसर की घेराबंदी की मांग रखी. विधायक ने कहा कि घोड़ासहन में किस मद से कल्याण छात्रावास का निर्माण हुआ है इसका कागजात उपलब्ध नहीं है. एसडीओ सुश्री ग्रेवाल ने कहा कि ढाका में कस्तूरबा विद्यालय के सौंदयीकरण का कार्य कराया जायेगा . पीएम व सीएम आवास योजना के तहत आवास से वंचित जरूरत मंद लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि मो. आफताब आलम, सदस्य दिनेश पासवान सहित अन्य सदस्य, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें