बरात में फायरिंग, एक ग्रामीण व बराती को लगी गोली

.थाना क्षेत्र के कंशपकड़ी गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में दो ग्रामीणों में फायरिंग करने की होड़ में एक ग्रामीण व एक बराती को गोली लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:29 PM

मधुबन.थाना क्षेत्र के कंशपकड़ी गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में दो ग्रामीणों में फायरिंग करने की होड़ में एक ग्रामीण व एक बराती को गोली लग गयी. ग्रामीण लखी सहनी लखी सहनी डाॅ जयलाल सहनी हत्याकांड में जमानत पर बाहर आया हुआ है. जिसे पेट व सीने में गोली लगने की बात सामने आ रही है. इस दौरान अन्य एक बराती की बांह में भी गोली लगने की बात सामने आयी है. जिसे बरात वाले लेकर दूसरे जगह चले गये हैं. बताया जाता है कि गांव सुरेश सहनी के घर राजेपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव से बरात आयी थी. दरवाजा लगने के बाद दो गांव के लखी सहनी व राजा सहनी आपस में ही फायरिंग करने के लिये हथियार छीना-झपटी करने लगे. इसी बीच लखी सहनी को एक गोली लग गयी. बरात में आये एक बराती को भी गोली लगने की बात सामने आयी है. लखी सहनी का इलाज गोपनीय स्थान पर रखकर करा रहा है. इलाज में लखी को लेकर राजा सहनी भी गया है.बताया जा रहा है कि पटना किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्या कहते हैं पदाधिकारी : पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.फायरिंग में लखी सहनी को गोली लगने की जानकारी मिली है.यह पता लगाया जा रहा है कि इलाज कहां चली रहा है.राजा सहनी की खोज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version