19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली अनापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क

बिजली की अनापूर्ति से त्रस्त पकड़िया गांव के ग्रामीणों ने एनएच-227 को जाम कर प्रदर्शन किया.

मधुबन.बिजली की अनापूर्ति से त्रस्त पकड़िया गांव के ग्रामीणों ने एनएच-227 को जाम कर प्रदर्शन किया. गांव में पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने के बाद शुक्रवार की रात करीब 11 बजे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी व बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. शनिवार सुबह में ग्रामीणों ने टायर जलाकर भी विरोध प्रकट किया, जिसके कारण करीब नौ घंटे तक यातायात बाधित रही. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क जार करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्रत्येक उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लग गया है. इधर पांच दिनों से बिजली गायब है. ट्रांसफार्मर में लगा कट आउट को बिजली मिस्त्री के द्वारा डायरेक्ट कर दिया गया है, जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. नारायणपुर कृषि फीडर में लगे 32 पोल का तार चोरों के द्वारा काट लिया गया, जिसके बाद विभाग के द्वारा दुबारा तार नहीं लगाया गया है. गांव में बिजली नहीं रहने से लोग रातभर सड़क व दरवाजे पर पूरी रात जगने को विवश हैं. विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि बिजली मिस्त्री को भेजकर समस्या का समाधान कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें