मोतिहारी . नया साल यानी एक जनवरी को शराब पीकर जश्न मनाने की नशेड़ियों की मंशा पूरी नहीं होने वाली. नशेड़ियों व शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार की रात जिले में शराब तस्करों के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. कल्याणपुर थाने के परसा गांव से एक हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुआ, वहीं मुफस्सिल पुलिस ने भी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 120 लीटर देसी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली थी कि नये साल को ले कल्याणपुर परसा गांव में स्पिरिट का भंडारण किया गया है, सूचना के आधार पर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दलबल के साथ परसा गांव में छापेमारी की. इस दौरान भुसौली में छुपा कर रखा करीब एक हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुआ. तस्करों ने स्पिरिट को उड क्लिनर के डब्बा में रख भुसौली में छुपाया था. छापेमारी के दौरान स्पिरिट तस्कर भागने में सफल रहे. उनकी पहचान कर ली गयी है. उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दुसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनीघाट, मलकौनिया, बरदाहा, आदि जगहों पर छापेमारी कर 120 लीटर देसी शराब बरामद किया. वहीं पुलिस पर हमला मामले के आरोपी मलकौनिया निवासी पिंटु कुमार के अलावा शराब मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है