लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने ली शपथ, न तो शराब बेचने देंगे, न ही पीने देंगे
सीएम नीतीश कुमार का शराब मुक्त बिहार का सपना साकार होता दिख रहा है.
मोतिहारी. सीएम नीतीश कुमार का शराब मुक्त बिहार का सपना साकार होता दिख रहा है. कल तक जो इलाका शराब निर्माण व बिक्री के लिए मशहूर था, वहां के ग्रामीण अब शराब मुक्त समाज के निर्माण को लेकर मुखर हो रहे हैं. इसका कुछ श्रेय पुलिस को भी जाता है. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा नशा मुक्ति को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर रघुनाथपुर लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली है. रविवार को एसपी लक्ष्मीपुर गांव में पहुंचे, जहां सैकड़ों महिला व पुरुषों ने उनके समक्ष शराब मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली. ग्रामीणों ने कसम खाई कि हम लक्ष्मीपुरवासी शपथ लेते हैं कि ना ही किसी को शराब पीने देंगे, न ही किसी को इलाके में शराब बेचने देंगे. लक्ष्मीपुरवासियों को नशा के विरुद्ध जागरूकता को देख एसपी गदगद हो गये. उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को कंबल देकर सम्मानित किया. वहीं बच्चों व बच्चियों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया. साथ ही उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज में बुराइयों की कोई गुंजाइश नहीं होती. उन्होंने इसके कुछ उदाहरण भी दिये. एसपी ने कहा कि लक्ष्मीपुर जिले का पहला शराब मुक्त गांव है. इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया और उन्हें साधुवाद भी दिया. उन्होंने आम लोगों से इस अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग करने की पील की. मौके पर सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है