जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, पांच घायल

कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई हैं, जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:06 PM

सिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई हैं, जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हुए हैं. घायल कृष्णा नंदन साह, दीपक कुमार, बबीता देवी , बैजू साह, जितेंद्र साह का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. मामले में दोनों ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से कृष्णा नंदन साह ने बैजू साह, जितेंद्र साह, बमभोला साह, प्रियांशु कुमार सहित आधा दर्जन लोगों पर कुंडवा चैनपुर बाजार स्थित मेरे कपड़े के दुकान में ताला जड़ने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पूछने उनके दरवाजे पर गया तो गाली गलौज करते हुए वे लोग मारपीट करने लगे . धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. बचाने पत्नी बबीता देवी आयी तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया. मेरा बेटा दीपक बचाने आया तो मार कर उसका हाथ तोड़ दिया. वही दूसरे पक्ष के बैजू साह ने बताया है कि दरवाजे पर बैठा था तभी ग्रामीण कृष्णा नंदन साह,दीपक कुमार, नीतीश कुमार, चंदन कुमार सहित पांच नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे.आते ही गाली गलौज करने लगा. मना किया तो पिस्टल के बट से सर पर मारा, जिससे सर फट गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्रवाई की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version