अपने ही घर केसरिया में हार गये वीआइपी उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जो आकड़े सामने आये है, उसमें पूर्वी चंपारण लोस से दसवीं बार प्रत्याशी रहे बीजेपी के राधामोहन सिंह ने महागठबंधन से जुड़े वीआइपी के उम्मीदवार डॉ राजेश कुमार को करीब 88 हजार 287 मत से हराया.
मोतिहारी. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जो आकड़े सामने आये है, उसमें पूर्वी चंपारण लोस से दसवीं बार प्रत्याशी रहे बीजेपी के राधामोहन सिंह ने महागठबंधन से जुड़े वीआइपी के उम्मीदवार डॉ राजेश कुमार को करीब 88 हजार 287 मत से हराया. श्री सिंह को 5 लाख 42 हजार 193 मत प्राप्त हुये, जबकि डॉ राजेश को 4 लाख 53 हजार 906 मत मिला है. पूर्वी चंपारण लोस का केसरिया व गोविंदगंज विधान सभा की वोटिंग ने जीत और हार को ज्यादा प्रभावित किया. वीआइपी के उम्मीदवार डॉ राजेश अपने गृह विधान सभा केसरिया में ही हार गये. एनडीए ने उनके अपने घर में घेर लिया और वोटों की गिनती में वीआइपी उम्मीदवार केसरिया में हमेशा पीछे ही रहे. वोटिंग परिणाम में केसरिया विस में एनडीए को 82481 और वीआइपी को 61589 वोट मिले है, जबकि वीआइपी उम्मीदवार डॉ राजेश केसरिया विस से पूर्व में विधायक रह चुके है और केसरिया उनका अपना गृह विधान सभा भी है. लेकिन वीआइपी उम्मीदवार 20 हजार 892 मतों से पिछड़ गये. केसरिया उनके घर में मात देने की रणनीति में एनडीए सफल रहा, जो जीत का एक बड़ा कारण बना. गोविंदगंज में मिली 33988 वोट की बढ़त पूर्वी चंपारण लोक सभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को सर्वाधिक बढ़त गोविंदगंज विधान सभा में मिली है. गोविंदगंज से एनडीए ने 33 हजार 988 वोट से लीड किया है. एनडीए को मोतिहारी विस में 20 हजार 598, कल्याणपुर विस में 14 हजार 014, पिपरा विस में 4 हजार 495 मत की बढ़ प्राप्त हुयी. इन तीन विस में मिली बढ़त के आसपास ही एक गोविंदगंज विस ने बढ़त दिया. जो एनडीए के जीत-हार के फासला को बढ़ा दिया. वही हरसिद्धि विस में वीआइपी लीड में रही. यहां एनडीए को वीआइपी से 4 हजार 507 मत कम मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है