नैक पियर्स टीम का विजिट दूसरे दिन जारी,काॅलेज प्रशासन को है ग्रेडेशन का इंतजार
लएनडी काॅलेज में नैक पीयर्स टीम का विजिट शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्राचार्य प्रो.राजेश कुमार सिन्हा ने दूसरे दिन भी नैक पीयर्स टीम का औपचारिक स्वागत किया
मोतिहारी. एलएनडी काॅलेज में नैक पीयर्स टीम का विजिट शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्राचार्य प्रो.राजेश कुमार सिन्हा ने दूसरे दिन भी नैक पीयर्स टीम का औपचारिक स्वागत किया. नैक पीयर्स टीम के अध्यक्ष व दोनों सदस्यों ने विभिन्न प्रकोष्ठों, विडियो रिकॉर्डिंग लैब, पीजी बिल्डिंग, व्यायामशाला, संचालित कक्षाओं व परीक्षाओं का अवलोकन किया. ज्ञातव्य हो कि वर्द्धमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के भूगोलविद् प्राध्यापक प्रो.नारायण चंद्र जाना नैक पीयर्स टीम के अध्यक्ष हैं.कालीकट विश्वविद्यालय, मल्लपुरम, केरल के दर्शन शास्त्री विदुषी प्रो गीताकुमारे के.के. नैक पीयर्स टीम के सदस्य समन्वयक तथा सिद्धिविनायक महिला महाविद्यालय, महाराष्ट्र की भूतपूर्व प्रधानाचार्या प्रो.पुष्पा राणाडे नैक पीयर्स टीम के सदस्य हैं. दूसरे दिन नैक पीयर्स टीम ने आर्ट्स बिल्डिंग स्थित विडियो रिकॉर्डिंग लैब पर हर्ष व्यक्त कर सुझाव देते हुए कहा कि इसकी अधिकतम उपयोगिता पर शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आइसीटी लैब व व्यायामशाला का भी निरीक्षण किया. पीजी बिल्डिंग स्थित विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों में बारी-बारी से बारीकी पूर्वक निरीक्षण कर मूल्यांकन किया. नैक पीयर्स टीम ने सभी विभागों की संबंधित गतिविधियों, संधारित अभिलेखों व उपलब्धियों का सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन किया. नैक पीयर्स टीम ने एन एस एस सेल, स्पोर्ट्स सेल, प्लेसमेंट्स सेल, एल्यूमीनियाई सेल, एंटी रैगिंग सेल, एससी-एसटी ओबीसी सेल, वीमेन सेल, मीडिया सेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आरटीआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों का भ्रमण किया. नैक पीयर्स टीम सदस्य प्रो.पुष्पा राणाडे ने आरटीआई सेल के संधारित अभिलेख का अवलोकन करते हुए कही कि आरटीआई अधिनियम के अनुसार आरटीआइ सेल में विभिन्न पदाधिकारियों का नाम व दुरभाष संख्या दीवार पर प्रदर्शित होनी चाहिए. प्राचार्य प्रो.राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सामूहिक परिश्रम में ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बीज निहित हैं. सीजीपीए व ग्रेडिंग की वास्तविक जानकारी नैक द्वारा पत्र निर्गत होने के उपरांत ही पता चल पाएगा. मौके पर डॉ.सुबोध कुमार, डॉ.पिनाकी लाहा, डॉ.सर्वेश दूबे, प्रो राकेश रंजन कुमार, डॉ.कुमार राकेश रंजन, डॉ.जौवाद हुसैन, डॉ.संतोष विश्नोई, डॉ.रविरंजन सिंह, अंशकालीन अतिथि शिक्षकों की ओर से डॉ.नीरज कुमार,रामप्रवेश, डॉ.स्वर्णा रानी व डॉ.नीलमणि, प्रधान सहायक राजीव कुमार, लेखापाल कामेश भूषण, सहायक लेखापाल अखिलेश कुमार तथा विद्यार्थियों की ओर से मौसमी, खुशी, शिल्की, दिलीप, आरती, प्रिया, खुशबू, अदिती, अनुष्का, सोनाली सहित सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है