25 हजार का इनामी विवेक सिंह गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार का इनामी विवेक सिंह पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:13 PM

पहाड़पुर. स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार का इनामी विवेक सिंह पकड़ा गया. वह पिपराकोठी के मकड़ी महुआवा गांव का रहने वाला है. उस पर हरसिद्धि में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पश्चिमी चम्पारण के मुफस्सिल थाने में भी उस पर लूट का मामला दर्ज है. बताया जाता है कि विवेक पहाड़पुर के सिसवा मलदहिया में एक शादी समारोह में आया था. इसकी सूचना पटना एसटीएफ को मिली, जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना बेतिया मुफस्सिल थाने को दी गयी. बेतिया की मुफस्सिल पुलिस ने पहाड़पुर पहुंच कर विवेक को अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि उसपर हरसिद्धि में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के अलावा पिपराकोठी में बाइक चोरी की दो, लूट की दो व आर्म्स एक्ट का दो मामला उसपर दर्ज है. सभी मामलों में वह जमानत है. सिर्फ बेतिया मुफस्सिल थाने में दर्ज लूट के केस में वह वांछित था. जिसको लेकर बेतिया उसपर इनाम घोषित किया गया था. छापेमारी में पटना एसटीएफ के साथ पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version