तीन करोड़ के लेनदेन में विवेक को मारी थी गोली

रघुनाथपुर के रहने वाले विवेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी झुन्ना से सेंट्रल जेल में पुलिस ने गहन पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:18 PM

मोतिहारी.रघुनाथपुर के रहने वाले विवेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी झुन्ना से सेंट्रल जेल में पुलिस ने गहन पूछताछ की. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेल में पहुंच उससे करीब तीन घंटे तक विवेक हत्याकांड के संबंध में सभी बिंदुओं पर पूछताछ की. इस दौरान झुन्ना ने बेवाक होकर पुलिस को बताया कि हां मैंने गोली मार उसकी हत्या की है. झुन्ना ने पुलिस को बताया कि हिसाब-किताब कर करीब तीन करोड़ रुपये विवेक मुझपर गिरा रहा था, जबकि मेरे हिसाब से उसी के पास मेरा पैसा गिर रहा था. यही कारण है कि उसकी हत्या करनी पड़ी. उसने पुलिस को कुछ बड़े भू-माफियाओं के नाम भी पुलिस को बताया है, जिन्होंने विवेक की हत्या के लिए उसका सपोर्ट किया था. कुछ हथियार तस्कर के भी नाम का उसने खुलासा किया है, जिसने विवेक की हत्या के लिए उसे हथियार उपलब्ध कराया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि झुन्ना के स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि झुन्ना ने ही बाइक से उतर विवेक पर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. यह बात उसने खुद स्वीकार किया है. बता दें कि 19 दिसम्बर को रघुनाथपुर थाने के लक्ष्मीपुर में विवेक की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. हरसिद्धि मुरारपुर का रहने वाले झुन्ना सिंह ने विवेक को फोन कर कहा था कि उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. ऑटो से वह रघुनाथपुर पहुंचा, उसके बाद विवेक के साथ बाइक पर पीछे बैठ पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर गया. वहां जाने पर गोली मार विवेक की हत्या कर दी. विवेक का झुन्ना स्कूली दोस्त था. दोनों साथ में कुरियर कंपनी सहित प्रोपटी डिलर का काम करते थे. 24 नवम्बर को विवेक की शादी व 27 को रिस्पेशन पार्टी हुई थी. घटना को अंजाम देकर झुन्ना व रामानंद चले गये मुजफ्फरपुर

झुन्ना ने पुलिस को यह भी बताया है कि विवेक की हत्या करने के बाद रामानंद के साथ बाइक से भाग कर मुजफ्फरपुर पहुंचा. वहां से रिश्तेदारों के यहां छुपता रहा. पुलिस की दबिस बढने के कारण उसने सरेंडर किया. उसे डर था कि सरेंडर नहीं करने पर उसके घर की कुर्की हो जायेगी. क्योंकि पुलिस वारंट, इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

मुरारपुर से रामानंद के साथ पिस्टल लेकर निकला था झुन्ना

हरसिद्धि मुरारपुर से 19 दिसम्बर काे झुन्ना अपनी पल्सर बाइक 220 पर रामानंद के साथ पिस्टल लेकर निकला था. इसका सीसीटीवी फुटेज में कैद एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि रामानंद अपने कमर में कुछ खोंस रहा है. जबकि रामानंद ने पुलिस को बताया है कि झुन्ना की प्लानिंग का उसे तनीक भी भनक नहीं थी. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version