मोतिहारी.जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक व प्रभारी शीध्र एमडीएम की जिम्मेवारी से मुक्त होंगे. चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इन विद्यालयों के बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसकों लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है.फस्ट फेज में तीन प्रखंडों में स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से शुरू किया जाएगा. जिसमें सुगौली,चकिया व मोतिहारी शामिल है. इस संबंध में निदेशक मध्याह्न भोजन योजना मिथिलेश मिश्र ने डीपीओ एमडीएम को आवश्यक निर्देश दिया है. सुगौली में स्वयं सेवी संस्था यूनाइटेड विकास समिति को ,चकिया में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान व मोतिहारी में जय विजय फाउंडेशन को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया है. इन संस्थाओं की ओर से केंद्रीयकृत रसोइघर का निमार्ण कार्य पूरा कर लिया गया है और विभाग को शपथ पत्र दिया गया है कि संस्था केंद्रीयकृत रसोइघर से संबद्ध विद्यालयो को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति को लेकेर सक्षम है. निदेशक ने कहा है कि उच्च न्यायालय पटना की ओर से केंद्रीयकृत रसोइघर के निमार्ण को लेकर 29 बिंदुओं पर दिशा निर्देश निर्धारित किया गया है. इसी के आलोक में रसोइघर का निर्माण किया जाना है. निदेशक ने डीपीओ को 29 बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है .इस संबंध में डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभागीय पत्र प्राप्त हुआ है. विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है