लोगों को वोट के लिए किया जागरूक

मतदाताओं को मत प्रयोग के लिए जागरूक करने तथा मत प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के तत्वावधान में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:31 PM

चकिया . मतदाताओं को मत प्रयोग के लिए जागरूक करने तथा मत प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के तत्वावधान में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व एसडीएम शिवानी शुभम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया. मतदाता जागरूकता रैली शहर के बाज़ार समिति के प्रांगण से शुरू होकर सभी मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी मैदान में जाकर एक सभा में तब्दील हो गयी, जहां एसडीएम चकिया ने सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई. सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम शिवानी ने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती और अपने अधिकारों के रक्षा के लिए हम सभी को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. उक्त सभा को बीडीओ रौशनी कुमारी ने भी संबोधित किया. जागरूकता रैली में चकिया प्रखण्ड के सरकारी महकमों के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों जैसे अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीडीपीओ , कृषि पदाधिकारी, बीसीओ, थानाध्यक्ष इत्यादि के साथ-साथ सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया .कार्यक्रम का संचालन व संयोजन स्वीप कोषांग के शिक्षक आदित्य मानस ने किया. महिला एवम बाल विकास परियोजना विभाग के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका की स्वयं सेवक दीदी, शिक्षा विभाग के सभी प्रधान अध्यापकों के साथ शिक्षक / शिक्षिकाओं तथा शिक्षक स्वयंसेवकों , आशा कार्यकर्ता इत्यादि ने हजारों की संख्या में अपनी भागीदारी निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version