मोतिहारी. शहर के अलग-अलग जगहों पर भाजपा मोतिहारी द्वारा मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. लखौरा, ढेकहा, तुरकौलिया उत्तरी व दक्षिणी मंडल के उपस्थित मतदाताओं का सम्मान अंगवस्त्र देकर किया गया. उक्त अवसर पर उपस्थित सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि वह मतदाताओं के अभारी है. राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान करने के लिए जातीय उन्माद को ध्वस्त करते हुए मतदाताओं ने पीएम मोदी को तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की. जीत के बाद जीते हुए सांसद के अभिनंदन की परम्परा रही है, लेकिन वास्तविक रूप से अभिनंदन उन मतदाताओं का होना चाहिए, जिनके समर्थन और मतदान से यह जीत मिली है. पार्टी ने इस महत्व को समझते हुए मतदाताओं के सम्मान का कार्यक्रम निर्धारित किया. पूरे पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में हर मंडल में इस तरह का आयोजन कर मतदाताओं के सम्मान का सिलसिला चल रहा है. मौके पर गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उपमहापौर डा लालबाबू प्रसाद सहित पार्टी नेता योगेंद्र प्रसाद, राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है