परदेशी मतदाताओं से वोटिंग की अपील

. वहीं शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए पदाधिकारी व कर्मी घर-घर दस्तक देकर भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है. साथ ही परदेश में रहने वाले मतदाताओं की भी जानकारी व उनके संपर्क नंबर जुटाये जा रहे है

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:17 PM

मोतिहारी. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक ओर जहां स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए पदाधिकारी व कर्मी घर-घर दस्तक देकर भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है. साथ ही परदेश में रहने वाले मतदाताओं की भी जानकारी व उनके संपर्क नंबर जुटाये जा रहे है, ताकि उन्हें भी मतदान के दिन वापस अपने घर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके. सदर प्रखंड में चलाये गये डोर टू डोर मतदाता संपर्क अभियान के दौरान करीब दो हजार से अधिक वैसे मतदाताओं का पता चला है. जो जिला से बाहर रह रहे है. ऐसे मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर उनके परिजन के माध्यम से सूचना दिलवाया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में वापस अपने घर आकर मतदान करने की अपील की जा रही है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि एक ही लक्ष्य है कि जितने भी मतदाता वोटर लिस्ट के अनुसार है. उनके जागरूक कर वोट का महत्व बताकर उनसे अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है. खासकर वैसे मतदाता जो परदेशी है उनको भी आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में वोट डाल सके इसका समुचित प्रयास किया जा रहा है सहित अन्य बाते कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version