Loading election data...

तीन नवंबर को सदर प्रखंड में पैक्स चुनाव की वोटिंग

तीन नवंबर को सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख समितियां(पैक्स) का चुनाव होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:00 PM

माेतिहारी. आगामी तीन नवंबर को सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख समितियां(पैक्स) का चुनाव होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव के मद्देनजर वोट डालने वाले पैक्स गोदाम का अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनटिरंग किया जा रहा है. विभाग की माने तो पैक्स अध्यक्ष का चुनाव पैक्स गोदाम पर ही होता है और इसमें मतदाता भी पैक्स द्वारा ही बनाया जाता है. जिसको लेकर जिला सहकारित कार्यालय में आये दिन पैक्स चुनाव का वोटर बनने के लिए पंचायत के लोग चक्कर काट रहे थे व कई बार बकझक भी हुआ. यहां बता दे कि सदर प्रखंड में दो बीसीओ कार्यरत है जिनके जिम्मे अलग अलग पंचायतों की जिम्मेवारी है. बीसीओ रितेश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी की जारी है. डिफाल्टर पैक्स अध्यक्ष पहले राशि जमा करेंगे उसके बाद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार जो भी डिफाल्टर पैक्स अध्यक्ष है व राशि जमा नहीं कर अपने पत्नी को पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव में नामांकन कराना चाह रहे है, ताकि विभागीय राशि का हेरा फेरी किया जा सके. इन 13 पंचायतों में होगा पैक्स चुनाव: प्रखंड के 16 पंचायत में 13 पंचायत में पैक्स का चुनाव होगा. जिसमें पंचायत उत्तरी ढ़ेकहा पैक्स, कटहां पैक्स, गोढ़वा बासमनपुर पैक्स, झिटकहियां पैक्स, टिकुलिया पैक्स, ध्रुव लखौरा पैक्स, नौरंगिया पैक्स, पश्चिम ढेकहां पैक्स, बरवा पैक्स, मधुबनी घाट पैक्स, रामगढ़वा पैक्स, रामसिंह छतौनी पैक्स, सिरसामाल पैक्स सहित अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version